NEET UG Paper Leak: पटना: बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने 24 अप्रैल 2025 की रात पटना के सगुना मोड़ इलाके से नीट परीक्षा (NEET UG 2024) के पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी संजीव मुखिया को गिरफ्तार कर लिया. वह पिछले 11 महीनों से फरार था और उस पर 3 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
संजीव मुखिया, जिसका असली नाम संजीव कुमार सिंह है, बिहार के नालंदा जिले के नगरनौसा गांव का निवासी है. वह नालंदा के नूरसराय उद्यान महाविद्यालय में तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत था. उसका नाम पहली बार 2010 में ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से नकल कराने के मामले में सामने आया था. इसके बाद, 2016 में बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में भी उसकी संलिप्तता पाई गई थी. नीट पेपर लीक के अलावा, वह बिहार शिक्षक भर्ती और कांस्टेबल भर्ती परीक्षा जैसे कई पेपर लीक मामलों में भी आरोपी है.
जांच एजेंसियों के अनुसार, संजीव मुखिया का गिरोह बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान सहित कई राज्यों में सक्रिय था. उसका नेटवर्क परीक्षा केंद्रों, सॉल्वर गैंग्स और बिचौलियों के माध्यम से पेपर लीक करने में माहिर था.

संजीव मुखिया की गिरफ्तारी से उम्मीद की जा रही है कि पेपर लीक के इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों और उनकी कार्यप्रणाली के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी. पुलिस और जांच एजेंसियां उससे गहन पूछताछ कर रही हैं, ताकि शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा सकें.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने बिहार से आतंकवाद के खिलाफ दिया सख्त संदेश, कहा- आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे