Monday, September 23, 2024
spot_img
More
    HomeबिजनेसBihar: नीरा प्रोडक्शन और सेल्स में गया का पहला स्थान, 18 लाख...

    Bihar: नीरा प्रोडक्शन और सेल्स में गया का पहला स्थान, 18 लाख लीटर से अधिक हुआ उत्पादन

    Neera Production and Sales: बिहार का गया जिला नीरा उत्पादन और बिक्री के मामले में नंबर एक बना है. जिले में अब तक 18 लाख लीटर से अधिक नीरा का उत्पादन और 17 लाख लीटर से अधिक नीरा की बिक्री हुई है. जिला परियोजना प्रबंधक जीविका आचार्य मम्मट ने बताया कि नीरा उत्पादन व बिक्री में गया जिला ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

    जारी आंकड़ों के मुताबिक, गया में अप्रैल से अब तक 18 लाख 51 हजार 241 लीटर नीरा उत्पादित किए गए हैं. जबकि, 17 लाख 23 हजार 762 लीटर की बिक्री की गई है. दूसरे स्थान पर वैशाली है, जहां 17 लाख 25 हजार 620 लीटर और तीसरे स्थान पर नालंदा है, जहां 17 लाख 15 हजार 667 लीटर नीरा का उत्पादन हुआ है. नीरा ताड़ और खजूर के पेड़ों से ही एक विशेष प्रक्रिया द्वारा प्राप्त किया जाता है. गया ही नहीं, राज्य में ताड़ और खजूर के पेड़ बहुतायत में उपलब्ध हैं. बताया जाता है कि यहां 14 लाख के करीब ताड़ के पेड़ हैं.

    बता दें कि बिहार में पारंपरिक रूप से ताड़ी उतारने का कार्य किया जाता रहा है. लेकिन, 2016 में शराबबंदी के बाद शराब के साथ ताड़ी उत्पादन व बिक्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. नीरा में नशा नहीं होता है. गया में फिलहाल 223 अस्थाई व 60 स्थाई केंद्रों के माध्यम से नीरा की बिक्री की जा रही है. मानपुर, आमस व चंदौती में नीरा की आइसक्रीम बनाकर बेची जा रही है.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    यह भी पढ़ें- Business Tips: एक महीने की मेहनत से साल भर होती रहेगी कमाई, कम निवेश में शुरू करें ये दमदार बिजनेस

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments