Thursday, November 21, 2024
spot_img
More
    Homeआपका जिलापटनाBihar News: पटना के हथुआ मार्केट में लगी भीषण आग, करोड़ों रुपये...

    Bihar News: पटना के हथुआ मार्केट में लगी भीषण आग, करोड़ों रुपये के सामान जलकर खाक

    पटना: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर है. शहर के पॉश बाजारों में से एक हथुआ मार्केट में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. आग की सूचना के बाद, दमकल की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई. घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

    दमकल की डेढ़ दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
    प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दमकल की डेढ़ दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और किसी तरह से आग पर काबू पाया गया. हथुआ मार्केट में अचानक लगी आग से चारों ओर दहशत का माहौल हो गया. शुरू में किसी को समझ ही नहीं आया कि हुआ क्या है. कुछ देर बाद लोगों को पता चला कि बाजार में आग लगी हुई है. इसके बाद लोगों ने आग बुझाना शुरू किया. साथ ही दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई. दमकल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया.

    आग लगने से दुकानों में रखे करोड़ों रुपयों के सामान जले
    बताया जा रहा है कि आकाशीय बिजली गिरने से एक बाइक में आग लग गई और फिर कई दुकानों में फैल गई. इस घटना के कारण करोड़ों रुपये के नुकसान की खबर है. हालांकि, आकाशीय बिजली गिरने के कारण आग लगने की घटना की अभी पुष्टि नहीं की गई है.

    शॉर्ट सर्किट भी हो सकता है आग का कारण
    वहीं, प्रशासनिक और अग्निशमन अधिकारियों का मानना है कि किसी दुकान में शॉर्ट सर्किट भी आग का कारण हो सकता है. इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन दुकानों में रखे सामानों के जलने से करोड़ों रुपये की क्षति हुई है.

    ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में 40 लाख लोगों ने शौचालय निर्माण के लिए किया फर्जी दावा

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments