Monday, October 21, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यबिहारमांझी ने कहा- दो पैग शराब लेना दवा की तरह करता है...

    मांझी ने कहा- दो पैग शराब लेना दवा की तरह करता है काम, रात 10 बजे के बाद पीने की दी सलाह

    Jitan Ram Manjhi News: बिहार के पूर्व सीएम और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने शराब को लेकर एक बार फिर से अजीबोगरीब बयान दिया है. मांझी ने लोगों को रात 10 बजे के बाद पीने की सलाह दी है. पूर्व मुख्यमंत्री ने बिहार की शराब नीति (Liquor Policy) पर तंज कसते हुए कहा, ‘दवा के तौर पर थोड़ी मात्रा में शराब लेना गलत नहीं है. मैंने अखबार में विशेषज्ञों की राय पढ़ी थी, जिसमें कहा गया था कि नशे की तरह शराब का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.’

    मांझी ने कहा कि दो पैग शराब पीना एक दवा की तरह काम करता है. रात 10 बजे के बाद दो पैग शराब पीना सेहत के लिए फायदेमंद होता है. उन्होंने आगे कहा, “गरीब गुरबों को बड़े लोगों का अनुकरण करना चाहिए. जैसे अमीर लोग रात के 11-12 बजे के बाद शराब पीकर सो जाते हैं, वैसे ही गरीब लोगों को भी करना चाहिए.”

    पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैंने सरकार की सख्त शराब नीति का कड़ा विरोध किया. नतीजतन, सरकार ने तीन बार शराबबंदी कानून में संशोधन किया. मुझे सख्त कानून के पुख्ता सबूत मिले जब एक मजदूर शराब पीकर सड़क के किनारे बैठा था, तभी पुलिस ने ब्रेथ एनालाइजर मशीन से उसकी जांच की और उसे जेल भेज दिया. अब उसे 7 साल की सजा सुनाई गई है.” शराब नीति संशोधन के सवाल पर उन्होंने साफ कहा कि लोगों की मांग पर इसमें तीन बार संशोधन किए गए हैं. आवश्यकता पड़ी तो शराब नीति में फिर से संशोधन कराया जाएगा.

    गौरतलब है कि इससे पहले भी मांझी शराब को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं. उन्होंने कहा था कि राज्य में डीएम-एसपी से लेकर एमएलए और मंत्री तक शराब का सेवन करते हैं, पर उन्हें तो कोई गिरफ्तार नहीं करता है. उन्होंने कहा था कि दवा के तौर पर थोड़ी मात्रा में शराब लेना गलत नहीं है.

    ये भी पढ़ें- बीजेपी का कांग्रेस पर वार, केंद्रीय मंत्री ने कहा- गांधी परिवार को ही पूरा देश मानती है कांग्रेस

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments