Tuesday, December 3, 2024
spot_img
More
    Homeआपका जिलागोपालगंजBihar: मोमोज खाने के चैलेंज में गई युवक की जान, परिजन ने...

    Bihar: मोमोज खाने के चैलेंज में गई युवक की जान, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप

    Bihar News: बिहार के गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. अधिक मोमोज खाने की शर्त में एक युवक की मौत हो गई. मृतक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता था. थावे थाना के सिहोरवा गांव निवासी विपिन कुमार पासवान (25) पास में ही सीवान के बड़हरिया थाना के ज्ञानी मोड़ के पास मोबाइल रिपेयरिंग दुकान चलाता था. इसी दौरान उसकी कुछ दोस्तों से अधिक मोमोज खाने को लेकर शर्त लग गई.

    शर्त जीतने के लिए विपिन ने अधिक मोमोज खा ली. खाने के बाद वह अपने मोबाइल दुकान पर पहुंचा, जहां उसकी मौत हो गई. थावे के थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार ने बताया कि युवक की मौत जीत-हार की शर्त में ज्यादा मोमोज खाने के कारण हुई. लेकिन, पुलिस हर पहलू से जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस ने शव का पोस्टमाॅर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.

    उधर, मृतक के परिजन जहर देकर मारने का आरोप लगा रहे हैं. गोपालगंज (सदर) एसडीपीओ प्रांजल ने कहा कि मामला बड़हरिया थाना क्षेत्र का है, क्योंकि ज्ञानी मोड़ सीवान के बड़हरिया थाने में आता है, इसलिए केस को बड़हरिया ट्रांसफर किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

    गोपालगंज सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एस के रंजन कहते हैं कि मोमोज को ठीक से चबाकर न खाना भी युवक की मौत की एक वजह हो सकती है. मोमोज को ठीक से चबाकर खाने के बजाए ऐसे ही निगल जाने से गले में जाकर फंस सकती है और ऐसी स्थिति में जान भी जा सकती है.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    यह भी पढ़ें- Bihar: नसबंदी के बाद भी गर्भवती हो गई महिला, कोख में पल रहा पांचवा बच्चा

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments