Monday, November 25, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यबिहारBihar Hospital: सदर अस्पताल का बेड बना ठेला, लाखों के बिस्तर पर...

    Bihar Hospital: सदर अस्पताल का बेड बना ठेला, लाखों के बिस्तर पर ढ़ोया जा रहा कचरा

    Bihar Hospital: बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत की कहानी आए दिन अखबारों की सुर्खियां बनती हैं. अस्पताल में बेड की कमी के कारण जमीन पर लिटाकर मरीजों का इलाज किया जाना यहां आम बात है. ऐसे में, यदि किसी अस्पताल में बेड को ही कचरा ढ़ोने का साधन बना दिया जाए तो इसे आप क्या कहेंगे.

    बिहार में ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरपुर जिले में देखने को मिला, जब सदर अस्पताल में बेड से कचरा ढ़ोने का एक वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो में साफ तौर पर लाखों रुपए की बेड से कचरा ढ़ोते देखा जा सकता है. सदर अस्पताल में जनरल वार्ड के सामने मरीज के इलाज करने वाला चक्के वाले बेड को ठेला बनाकर मेडिकल वेस्टेज ढ़ोया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद स्वाथ्य विभाग भी हरकत में आया और पूरे मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं.

    मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन डॉ उमेशचंद्र शर्मा ने इस मामले के प्रकाश में आने के बाद इसे गलत माना है. उन्होंने कहा कि गलत है, जिसने भी ऐसा किया है, उसपर तुरंत कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि मामले में जांच किया जा रहा है. गौरतलब है कि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव स्वास्थ्य सुविधा दुरुस्त करने को लेकर लगातार बयान दे रहे हैं. इस दौरान हाल ही में नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निरीक्षण के दौरान बदइंतजामी को लेकर अस्पताल अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया. अब देखने वाली बात है कि इस मामले पर किस पर कार्रवाई होती है.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- आरा सदर अस्पताल की बड़ी लापरवाही: अल्ट्रासाउंड में बच्ची के किडनी में दिखाया स्टोन, रिपोर्ट थी नॉर्मल

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments