पटना: बिहार के भेलवा रेलवे स्टेशन के पास रविवार सुबह एक चलती ट्रेन के इंजन में आग लग गई. ये ट्रेन रक्सौल से नरकटियागंज जा रही थी. इस हादसे में सैकड़ों यात्री बाल-बाल बचे.
भेलाही के पास पुल नंबर 39 पर हुआ हादसा
हादसा भेलाही के पास पुल नंबर 39 पर हुआ. रक्सौल-नरकटियागंज पैसेंजर ट्रेन नंबर 05541 के इंजन में सुबह 5:10 बजे अचानक आग लग गई. आग सबसे पहले ट्रेन के गार्ड ने देखी, जिसने तुरंत ड्राइवर को सूचित किया. उस समय यात्री ट्रेन भेलाही के पास थी. यात्री तुरंत ट्रेन से कूद गए.
#WATCH बिहार: भेलवा रेलवे स्टेशन के पास आज सुबह एक डीएमयू ट्रेन के इंजन में आग लग गई। ट्रेन रक्सौल से नरकटियागंज जा रही थी। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। सभी यात्री सुरक्षित हैं, इंजन से आग कहीं और नहीं फैली। अग्निशमन अभियान जारी है। pic.twitter.com/MZTlmI79Zl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2022
यात्रियों के बीच मची रही अफरा-तफरी
बता दें कि ट्रेन में आग लगने की इस घटना के दौरान यात्रियों के बीच पूरी तरह से अफरा-तफरी मची रही. गार्ड और ड्राइवर ने तुरंत संबंधित स्टेशन मास्टर और दमकल विभाग समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया. इसके बाद, दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाना शुरू किया. बड़ी मुश्किल से भीषण आग पर काबू पाया गया.
(इनपुट-आईएएनएस)