Thursday, November 21, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यबिहारBihar News: स्कूल में बैठने की व्यवस्था नहीं, छात्राओं ने जमकर काटा...

    Bihar News: स्कूल में बैठने की व्यवस्था नहीं, छात्राओं ने जमकर काटा बवाल, बीईओ की गाड़ी तोड़ी

    Bihar News: हाजीपुर: बिहार सरकार शिक्षा विभाग में सुधार के लाख दावे कर ले, लेकिन मंगलवार को वैशाली जिले के महनार से आई एक तस्वीर ने यहां की शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी. दरअसल, पूरा मामला वैशाली जिले के महनार का है, जहां बालिका उच्च विद्यालय में बैठने की उचित व्यवस्था नहीं होने पर छात्राओं ने जमकर बवाल काटा और सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.

    बताया जाता है कि विभाग द्वारा स्कूलों में 75 प्रतिशत उपस्थिति तय करने के आदेश के बाद विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ गई है. लगातार बढ़ रही उपस्थिति के कारण स्कूल में छात्राओं को बैठने की व्यवस्था नहीं मिल पा रही है. मंगलवार को छात्राएं आक्रोशित हो गईं और सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगीं.

    सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची, लेकिन छात्राएं विभागीय अधिकारी के बुलाए जाने की मांग करती रहीं. जब प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अहिल्या कुमारी पहुंची तो छात्राओं ने उनकी गाड़ी पर पथराव शुरू कर दिया. उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंके गए और शीशे तोड़ दिए गए. इसके बाद महनार के अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार पहुंचे और छात्राओं को समझाकर मामला शांत कराया. नीरज कुमार ने बताया कि फिलहाल स्कूल को दो शिफ्टों में चलाने पर सहमति बनी है. इधर, कहा यह भी जा रहा है कि छात्राओं को किसी ने उकसाया है.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    यह भी पढ़ें- Patna HC Recruitment 2023: पटना हाईकोर्ट में पीए की वैकेंसी, आवेदन की लास्ट डेट नजदीक

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments