Friday, November 22, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यबिहारBihar News: फर्जी फोन कॉल मामले में घिरे DGP ने तोड़ी चुप्पी,...

    Bihar News: फर्जी फोन कॉल मामले में घिरे DGP ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘हमारी जांच एजेंसी सक्षम’

    Bihar News: बिहार के पुलिस महानिदेशक को फर्जी फोन कॉल किए जाने का मामला तूल पकड़ लिया है. भाजपा ने इसकी जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. इस मामले के राजनीतिक रंग लेने के बाद शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक एस के सिंघल खुद सामने आए और कहा कि हमारी जांच एजेंसी सक्षम है. उन्होंने सीबीआई जांच को लेकर कोई उत्तर नहीं दिया.

    पुलिस महानिदेशक सिंघल ने कहा कि यह मामला बेहद पेचीदा है. उन्होंने भाजपा द्वारा उठाए जा रहे प्रश्नों पर कहा कि राजनीतिक बातों में नहीं पड़ेंगे, लेकिन सही समय आने पर जवाब जरूर देंगे. उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है. हमारी जांच एजेंसी पूरी तरह सक्षम है.

    आरोप है कि गया के पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार ने अपने ऊपर चल रहे शराब मामले के केस को हटवाने और मुख्यालय के बदले फील्ड में पोस्टिंग के लिए अपने एक ठग दोस्त से बिहार के डीजीपी एस के सिंघल को फोन करवाया. खुद को जज बताकर फोन करने वाले अभिषेक अग्रवाल का दावा है कि डीजीपी उसके झांसे में आ गये थे, जिसके बाद अब भाजपा ने बिहार के डीजीपी के ऊपर सवाल खड़े किये हैं.

    भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने न्यायिक जांच और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. संजय जायसवाल ने कहा कि जब एक फ्रॉड खुद को चीफ जस्टिस बताकर डीजीपी से गलत काम करवा लेता है और उन्हें पता तक नहीं चलता तो फिर पुलिस फोर्स की हालत समझी जा सकती है. इधर, सुशील मोदी ने इसे लेकर कई सवाल उठाते हुए पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- Military Chopper Crashed: अरुणाचल प्रदेश में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, खोज अभियान जारी

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments