Bihar News: पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) मंगलवार की आधी रात अचानक राजधानी पटना की सड़कों पर निकल गए और रैन बसेरों (Night Shelters) में पहुंच कर जायजा लिया. इस दौरान ठंड की रात में सड़क किनारे खुले आसमान के नीचे सो रहे लोगों से उपमुख्यमंत्री ने मुलाकात की और उन्हें कंबल बांटे. तेजस्वी के साथ कई अधिकारी और उनकी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस बीच, तेजस्वी ने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए.
तेजस्वी अपने आवास से सीधे गांधी मैदान (Gandhi Maidan) पहुंचे और वहां बनाए गए रैन बसेरा में जाकर लोगों से मुलाकात की, फिर गांधी मैदान के चारों तरफ घूम कर लोगों को कंबल वितरित किया. तेजस्वी यादव ने कंकड़बाग, राजेंद्र नगर सहित कई इलाकों में लोगों को कंबल वितरित किया. बता दें कि कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए सरकार ने रैन बसेरों और नि:शुल्क अस्थायी आश्रय स्थलों के इंतजाम किए हैं. उपमुख्यमंत्री इस दौरान सड़क के किनारे, पुल-फ्लाईओवर के नीचे कड़ाके के ठंड में सो रहे गरीबों को कंबल बांटे और उनकी समस्याओं और अपेक्षाओं को जाना.
उपमुख्यमंत्री ने रैन बसेरों का लाभ पाने के लिए प्रक्रिया को एकदम सरल बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए, जिससे अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें. तेजस्वी ने फ्लाईओवर के नीचे खाली पड़े जगह में महिलाओं के लिए अलग से नि:शुल्क अस्थाई स्थल बनाने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए. गौरतलब है कि इससे पहले भी तेजस्वी यादव कई बार आधी रात में पटना के अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर चुके हैं.
(इनपुट-आईएएनएस)