Friday, November 22, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यबिहारBihar: मोहन भागवत के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में शिकायत, धार्मिक भावनाओं को...

    Bihar: मोहन भागवत के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में शिकायत, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

    Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की एक अदालत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ मंगलवार को एक शिकायत दर्ज कराई गई, जिसमें उनपर ‘ब्राह्मणों’ का कथित अपमान करने का आरोप लगाया गया है. वकील सुधीर कुमार ओझा ने मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में उक्त याचिका दायर की है. याचिका में उन्होंने रविवार को मुंबई में भागवत के संबोधन की मीडिया रिपोर्टों का हवाला दिया, जहां वह मध्यकालीन कवि संत रविदास की जयंती के अवसर पर आयोजित एक समारोह में भाग ले रहे थे.

    मराठी में अपने संबोधन के दौरान आरएसएस प्रमुख ने हिंदू समाज में व्याप्त कठोर जाति पदानुक्रम के लिए ‘‘पंडितों’’ (पुरोहित वर्ग) को दोषी ठहराया था. मीडिया में आई कुछ खबरों के मुताबिक, भागवत द्वारा ‘‘ब्राह्मण समुदाय’’ के बारे में बात की गई थी जो पूजा-पाठ से जुड़े रहे हैं. बाद में आरएसएस द्वारा जारी एक बयान में इस बात से इनकार किया गया था कि भागवत ने किसी विशेष जाति का उल्लेख किया था.

    संघ ने दावा किया कि ‘‘पंडित’’ शब्द ज्ञानियों के लिए इस्तेमाल किया था, न कि किसी जाति या धर्म के लिए. ओझा ने अपनी याचिका में आग्रह किया है कि भागवत के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और सार्वजनिक शांति भंग करने से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाए. अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए 20 फरवरी की तारीख तय की है.

    (इनपुट:पीटीआई-भाषा)

    ये भी पढ़ें- Bhojpur Crime: नाच में फरमाइशी गाने पर डांस को लेकर चली गोली, जूनियर इंजीनियर की मौत

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments