Thursday, April 3, 2025
spot_img
More
    Homeआपका जिलापटनाBihar News: पटना के छात्र-छात्राओं में पशुप्रेम, पॉकेट मनी और लोगों के...

    Bihar News: पटना के छात्र-छात्राओं में पशुप्रेम, पॉकेट मनी और लोगों के सहयोग से कर रहे नेक काम

    पटना: आमतौर पर कहा जाता है कि 15 से 18 वर्ष की उम्र बच्चों के मस्ती करने की होती है, लेकिन पटना (Patna) में इसी उम्र में कई बच्चों में लावारिस जानवरों के प्रति ऐसा प्रेम जगा कि अब उनकी देखभाल करना और उन्हें खाना खिलाना उनकी दिनचर्या बन गई। बिहार की राजधानी पटना में 15 से 20 युवक-युवतियों का ऐसा समूह है जो मुहल्लों के दुकान बंद होने के बाद सड़कों पर निकलता है और लावारिस कुत्तों (Unclaimed Dogs) को न केवल भोजन कराता है, बल्कि उनके गले में रेडियम बेल्ट का पट्टा पहनाता है, जिससे रात में इन्हें दुर्घटना से बचाया जा सके।

    इन बच्चों की टोली में 10वीं से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राएं शामिल हैं जो अपने पॉकेट मनी (Pocket Money) और लोगों के सहयोग से यह काम कर रहे हैं। पटना सिटी के तीन किलोमीटर के दायरे में ये लोग रात होते ही निकलते हैं और लावारिस जानवरों खासकर कुत्तों को दूध और ब्रेड खिलाते हैं। टीम के नेतृत्वकर्ता रौनक जैन कहते हैं कि करीब तीन साल पहले मेरे सामने एक दुर्घटनाग्रस्त कुत्ते ने दम तोड़ दिया था, लेकिन हम कुछ कर नहीं सके। इसी दिन मैंने यह निर्णय लिया कि इन लावारिस कुत्तों के लिए बहुत कुछ तो नहीं कर सकता, लेकिन भोजन (Food) तो उपलब्ध करा ही सकता हूं। इसके बाद इसकी शुरूआत की गई।

    रौनक ने बताया कि शुरू में हम तीन मित्रों ने इसकी शुरूआत की थी, और अब तो हमारी संख्या 15 से 20 तक हो गई है। इसी ग्रुप में शामिल आयुष मिश्र बताते हैं कि जो बच्चे उच्च शिक्षा (Higher Education) के लिए बाहर पढ़ने चले जाते हैं, वे वहीं पर यह काम प्रारंभ कर देते हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए दूध और ब्रेड लेकर कुत्तों को खिलाया जाता है। वे दावा करते हुए बताते हैं कि प्रतिदिन 70 से 80 लावारिस कुत्ते मिल जाते हैं, जिन्हें खाना खिलाया जाता है।

    ग्रुप में शामिल 12वीं की देवांशी चौधरी बताती हैं कि हम सभी सप्ताह में 50 से 100 रुपए पॉकेट मनी का पैसा जमा करते हैं और कुछ अभिभावक जन (Parents) मदद करते हैं, जिससे दूध और ब्रेड खरीद लिया जाता है। वे बताती हैं प्रतिदिन दो से तीन घंटे यह कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रारंभ में इस कार्य को लेकर लोग हंसते थे, लेकिन अब हमारे अभिभावक भी इस कार्य में रुचि लेने लगे।

    ऐसा नहीं कि ये बच्चे केवल कुत्ते को ही भोजन उपलब्ध कराते हैं, रात को अगर सड़कों पर गाय, बैल या कोई भी जानवर लावारिस मिलता है तो उसके लिए भोजन उपलब्ध कराया जाता है। ये छात्र बताते हैं कि दुकान खुला रहने पर सड़कों पर भीड़ रहती है। इस कारण लावारिस जानवर सड़कों पर दिखाई नहीं देते हैं, लेकिन दुकान बंद होने के बाद ये जानवर आसानी से मिल जाते हैं, इस कारण दुकान बंद होने के बाद ही हमलोग निकलते हैं। बहरहाल, इन छात्र-छात्राओं की इस पहल की स्थानीय अभिभावक भी अब सराहना कर रहे हैं। अभिभावकों का मानना है कि इस उम्र में सामाजिक कार्यों (Social Work) में रुचि अच्छी बात है।

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- Rajasthan News: राजस्थान में पशुओं पर कहर बरपा रहा है ‘लंपी रोग’, 1200 गायें मरीं

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments