Bihar News: बिहार के जहानाबाद जिले में एक निगरानी गृह से 9 बाल कैदी फरार हो गए हैं. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारी के मुताबिक, संदेह है कि बच्चे खिड़की तोड़ने के बाद दीवार फांदकर कमरे से भाग गए होंगे.
बाद में अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार पाण्डेय ने सुधार गृह का दौरा किया. अधिकारियों ने दावा किया कि घटना मंगलवार को रात करीब 9 बजे हुई. भागे हुए बच्चों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है.
पुलिस बच्चों के बारे में सुराग खोजने के लिए निगरानी केंद्र और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. कुछ पुलिस टीमों ने कैदियों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने के लिए उनके घरों का भी दौरा किया. फरार हुए 9 बच्चों में से 6 वैशाली के, 2 अरवल के हैं और 1 बच्चा जहानाबाद जिले का है.
(इनपुट-आईएएनएस)
ये भी पढ़ें- Patna Gangrape: पटना के होटल में नाबालिग के साथ गैंगरेप, 4 गिरफ्तार