Monday, April 7, 2025
spot_img
Homeक्राइमBihar News: बिहार में कैसी शराबबंदी? हवालात में ही जाम छलका रहे...

Bihar News: बिहार में कैसी शराबबंदी? हवालात में ही जाम छलका रहे थे 5 कैदी, 2 पुलिसकर्मी गिरफ्तार

Bihar News: पटना: कहने को तो बिहार में शराबबंदी लागू है, लेकिन इस कानून का कितना मखौल उड़ाया जा रहा है, इसकी बानगी आबकारी विभाग के थाने में तब देखने को मिली, जब थाने के ही लॉकअप में शराब पार्टी चल रही थी. लॉकअप में न केवल पांच कैदी शराब पीते पकड़े गए, बल्कि वहां से शराब भी बरामद की गई. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात 2 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस के मुताबिक, आबकारी (उत्पाद) विभाग ने मंगलवार की दोपहर पालीगंज थाना क्षेत्र से 5 लोगों को गिरफ्तार कर हाजत में रखा था. इसी बीच, रात में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना मिली कि लॉकअप में ही शराब पार्टी चल रही है. पालीगंज एएसपी अवधेश दीक्षित ने तुरंत पुलिस टीम बनाकर छापेमारी करने का निर्देश दिया. टीम ने आबकारी विभाग के हवालात में छापा मारा, जहां हवालात में बंद 5 लोगों को शराब पीते हुए पकड़ा गया. इस दौरान हवालात से 5 लीटर शराब भी बरामद किया गया.

पुलिस ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को भी गिरफ्तार किया है. एएसपी दीक्षित ने गुरुवार को बताया कि हाजत में शराब पीते कैदियों का वीडियो किसी ने पुलिस को भेजा था, जिसके आधार पर छापेमारी की गयी. गिरफ्तार कैदियों के पास से मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. आशंका जताई जा रही है कि इन लोगों ने बाहर से शराब मंगवाई थी और हवालात में ही पी रहे थे. उन्होंने कहा कि नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. शराब कहां से आई इसका भी पता लगाया जा रहा है.

(इनपुट-आईएएनएस)

ये भी पढ़ें- Bihar Crime: बिहार में बुजुर्ग माता-पिता की हत्या कर फरार हुआ बेटा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments