Patna Cylinder Blast: पटना के मनेर इलाके में गंगा नदी (Ganga River) के बीच में एक मोटरबोट में शनिवार को एक बड़ी दुर्घटना हो गई. मोटरबोट में एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) फटने से चार लोगों की मौत हो गई. जबकि इस घटना में 20 से अधिक लोग घायल हो गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
खाना बनाने के दौरान हुआ सिलेंडर में विस्फोट
बता दें कि विस्फोट सिलेंडर से एलपीजी के रिसाव के कारण हुआ, जब उसका एक नाविक मोटरबोट (Motorboat) पर खाना बना रहा था. लेकिन मोटरबोट नदी में डूबने से बच गई. अन्य नाविकों ने उसे मनेर में गंगा नदी के तट पर लाने में कामयाबी हासिल की.
घायलों को मनेर के स्थानीय अस्पताल में कराया गया भर्ती
इस हादसे में घायल हुए लोगों को मनेर के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गौरतलब है कि मोटरबोटों का उपयोग आमतौर पर बालू खनन (Sand Mining) में परिवहन के लिए किया जाता है. इस क्षेत्र में अधिकांश नाव बालू माफिया द्वारा चलाई जाती हैं.
(इनपुट-आईएएनएस)