Bihar News: सारण: बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब पीने से अबतक 33 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई की आंखों की रोशनी चली गई. ये मौतें मंगलवार रात से गुरुवार सुबह तक हुई हैं. परिजनों ने दावा किया है कि मंगलवार को दोपहर में शराब पीने के बाद शाम को पीड़ितों की तबीयत बिगड़ने लगी.
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे के साथ-साथ नकली शराब बेचने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हाईवे 73 और 90 को जाम कर दिया था. हालांकि, जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कहा था कि मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और नतीजों का इंतजार है.
अधिकारी उन लोगों के बयान भी दर्ज कर रहे हैं जो कथित तौर पर जहरीली शराब पीने के बाद बीमार पड़ गए थे और सदर अस्पताल छपरा और अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती हैं. इससे पहले, अगस्त में सारण जिले के मसरख और मरौरा गांव में जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की मौत हो गई थी. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस साल जनवरी से नवंबर तक बिहार में जहरीली शराब से 173 लोगों की मौत हुई है.
(इनपुट-आईएएनएस)