Bihar New DGP: पटना: बिहार को नया डीजीपी मिल गया है. इस संबंध में राज्य सरकार के गृह विभाग के आरक्षी शाखा ने 18 दिसंबर को अधिसूचना जारी कर दी है. राजविंदर सिंह भट्टी बिहार के नए डीजीपी बनाए गए हैं. आर. एस. भट्टी 1990 बैच के आईपीएस हैं.
आर. एस. भट्टी फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के अंतर्गत अपर महानिदेशक, पूर्वी कमांड, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पद पर कार्यरत हैं. बता दें कि डीजीपी एस. के. सिंघल का कार्यकाल 19 दिसंबर 2022 को समाप्त हो रहा है. इसके बाद, अगले आदेश तक पुलिस महानिदेशक के पद पर आर. एस. भट्टी पदस्थापित रहेंगे.
गौरतलब है कि इससे पहले, बिहार के नए डीजीपी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. आलोक राज सहित कई नामों की चर्चाएं भी हो रही थीं. हालांकि, अब गृह विभाग के द्वारा अधिसूचना जारी हो जाने के बाद आर एस भट्टी का बिहार का डीजीपी बनना तय हो गया है.
ये भी पढ़ें- Bihar Hooch Tragedy: बिहार में जहरीली शराब से हुई मौतों की जांच करेगी NHRC टीम