Monday, October 21, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यबिहारBihar Monsoon: बिहार में नदियां अपने उफान पर, बाढ़ सुरक्षा में तकनीक...

    Bihar Monsoon: बिहार में नदियां अपने उफान पर, बाढ़ सुरक्षा में तकनीक का इस्तेमाल

    पटना: बिहार में मानसून की बारिश के बीच जहां कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है, वहीं सरकार तटबंधों की निगरानी के लिए ड्रोन की मदद लेने की बात कर रही है. इधर, प्रमुख नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी के बाद कई तटबंधों पर दबाव बना हुआ है. जल संसाधन विभाग के एक अधिकारी बताते हैं कि इस वर्ष बाढ़ अवधि को लेकर विभाग तकनीक का इस्तेमाल कर रही है. बाढ़ पर सुरक्षात्मक गतिविधियों, नई तकनीक, बाढ़ प्रबंधन सुधार केंद्र के विस्तृत डाटा के उपयोग, पूर्व चेतावनी व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने व तटबंधों और नदियों की निगरानी में ड्रोन का इस्तेमाल करने की तैयारी है.

    इधर, राज्य के कई हिस्सों में हो रही बारिश के कारण नदियों के जलस्तर में वृद्धि हुई है. जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने भी पिछले दिनों अधिकारियों के साथ हुई बैठक में इन बातों को लेकर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया था. झा कहते हैं कि बारिश और नेपाल से आ रही नदियों के पानी को तो रोका नहीं जा सकता, लेकिन उपलब्ध उपायों से बाढ़ से बचाव और उससे कम नुकसान हो इसे लेकर तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है.

    बाढ़ प्रक्षेत्र से जुड़े अधिकारियों को बाढ़ प्रबंधन सुधार सहायक केंद्र से प्राप्त अद्यतन आंकड़ों को पूरी तरह व्यवहार कर सुरक्षात्मक कार्यो की गुणवता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. बाढ़ राहत शिविर को लेकर भी संबंधित इलाकों को निर्देश दिया गया है. इधर, नदियों के जलस्तर में वृद्धि के बाद कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. जल संसाधान विभाग द्वारा जारी बाढ़ बुलेटिन के मुताबिक, गंडक जहां डुमरिया घाट में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, वहीं कोसी नदी बसुआ, बागमती नदी डूबाधार, कंसार, कटौंझा और बेनीबाद में और कमला बलान नदी जयनगर और झंझारपुर रेल पुल के पास खतरे के निशान से उपर बह रही है. इसके अलावा, महानंदा ढेंगराहाघाट में खतरे के निशान से उपर है.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- Heavy Rain in Bihar: बिहार में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित, कई जिलों में बाढ़ का खतरा

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments