बिहार भारत का एक ऐसा राज्य है, जहां इतिहास, संस्कृति, धर्म, कला और आधुनिकता का अनूठा संगम देखने को मिलता है. यह राज्य न केवल प्राचीन काल से ही ज्ञान और संस्कृति का केंद्र रहा है, बल्कि आज भी अपनी ऐतिहासिक विरासत, प्राकृतिक सौंदर्य, धार्मिक स्थलों और स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए प्रसिद्ध है. आइए जानते हैं कि बिहार में ऐसा क्या खास है जो इसे एक अनोखी पहचान देता है.
ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत
बिहार का इतिहास हजारों साल पुराना है. यह राज्य मगध साम्राज्य की भूमि रही है और यहां से ही मौर्य और गुप्त साम्राज्य जैसे शक्तिशाली राजवंशों ने शासन किया था. बिहार की राजधानी पटना, जिसे प्राचीन काल में पाटलिपुत्र कहा जाता था, कभी भारत की राजनीतिक और सांस्कृतिक राजधानी रही थी. नालंदा और विक्रमशिला विश्वविद्यालय दुनिया के सबसे पुराने शिक्षण संस्थानों में से एक थे, जहां दूर-दूर से विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने आते थे. आज भी नालंदा विश्वविद्यालय के खंडहर इसकी गौरवशाली परंपरा की याद दिलाते हैं.
धार्मिक और आध्यात्मिक केंद्र
बिहार हिंदू, बौद्ध, जैन और सिख धर्म के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान है.
बोधगया: भगवान बुद्ध को यहीं पर ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. बोधगया का महाबोधि मंदिर यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता प्राप्त कर चुका है.
पावापुरी: यह जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का निर्वाण स्थल है.
हरिहरनाथ मंदिर, सोनपुर: यह मंदिर भगवान विष्णु और शिव के संगम का प्रतीक है.
पटना साहिब: सिखों के 10वें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्म यहीं हुआ था.
प्राकृतिक सुंदरता और पर्यटन स्थल
बिहार न केवल ऐतिहासिक महत्व रखता है, बल्कि प्राकृतिक सुंदरता में भी समृद्ध है.
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व: बिहार का एकमात्र टाइगर रिजर्व, जहां बाघों के अलावा कई दुर्लभ प्रजातियों के जीव-जंतु पाए जाते हैं.
राजगीर: यह जगह पहाड़ों से घिरी हुई है और यहां के गर्म पानी के कुंड प्रसिद्ध हैं.
ककोलत जलप्रपात: यह खूबसूरत झरना गर्मियों के मौसम में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहता है.

बिहार के स्वादिष्ट व्यंजन
बिहार के पारंपरिक व्यंजन अपनी अनूठी पहचान रखते हैं.
लिट्टी-चोखा: यह व्यंजन बिहार की शान माना जाता है.
सत्तू पराठा: सत्तू से बनी यह डिश स्वास्थ्यवर्धक और स्वादिष्ट होती है.
ठेकुआ: यह बिहार का प्रसिद्ध मिठाई जैसा स्नैक है, जो छठ पूजा में विशेष रूप से बनाया जाता है.

आधुनिक विकास और शिक्षा
बिहार अब धीरे-धीरे आधुनिक विकास की ओर बढ़ रहा है. आईआईटी पटना, एम्स पटना, चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी और नालंदा यूनिवर्सिटी जैसी शैक्षिक संस्थाएं बिहार को एक नया आयाम दे रही हैं.
बिहार अपनी ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत के लिए प्रसिद्ध है. यह राज्य एक ओर जहां अपने प्राचीन गौरव को संजोए हुए है, वहीं दूसरी ओर आधुनिकता की ओर तेजी से बढ़ रहा है. अगर आप कभी भारत के सांस्कृतिक इतिहास को करीब से देखना चाहते हैं, तो बिहार की यात्रा जरूर करें.
यह भी पढ़ें- Budget 2025: बजट में बिहार के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं, चुनावी साल में मिले ये बड़े तोहफे