Bihar Hooch Tragedy: सारण जिले में जहरीली शराब से लोगों को मौत के घाट उतारने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड रामबाबू महतो को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है. सारण पुलिस की एसआईटी ने दिल्ली क्राइम ब्रांच की मदद से रामबाबू महतो को गिरफ्तार किया है. रामबाबू महतो इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोइला गांव का रहने वाला है. जहरीली शराब की घटना के बाद वह गांव से भाग गया था.
एसआईटी को मामले की जांच के दौरान सूचना मिली थी कि वह दिल्ली में छिपा हुआ है. सूचना मिलते ही सारण पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस की मदद ली. इसके बाद रामबाबू को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जलालपुर थाना क्षेत्र के काही गांव निवासी राजेश उर्फ डॉक्टर व वाराणसी निवासी संजीव कुमार श्रीवास्तव द्वारा सप्लाई की जाने वाली होम्योपैथिक दवा व रसायन में पानी, रंग व नींद की दवा मिलाकर रामबाबू शराब तैयार करता था. मढ़ौरा अनुमंडल क्षेत्र के शराब तस्करों को शराब की सप्लाई की जाती थी.
गिरफ्तारी के बाद राजेश उर्फ डॉक्टर ने बताया था कि वह लंबे समय से होम्योपैथिक दवा से शराब बनाकर बेचने के अवैध धंधे में शामिल था. इधर, 13 दिसंबर को इसुआपुर व मशरक में कई लोगों की मौत की सूचना मिलने पर वह अचानक गांव आ गया. वह रामबाबू से मिलने उसके घर गया, लेकिन उसके पहुंचने से पहले ही रामबाबू परिवार सहित भाग गया था. सारण पुलिस की टीम रामबाबू महतो को ट्रांजिट रिमांड पर छपरा लाएगी. इसके बाद पुलिस के सीनियर ऑफिसर उससे गहन पूछताछ करेंगे. गौरतलब है कि सारण जिले में जहरीली शराब पीने से 80 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें- Bihar Nagar Nikay Chunav: बिहार नगर निकाय चुनाव में BJP समर्थकों का दबदबा