Bihar GDS Recruitment 2023: पटना: इंडिया पोस्ट ने बिहार पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 22 मई से जारी है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 जून 2023 है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार, appost.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत ब्रांच पोस्टमास्टर और असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर के कुल 76 पदों को भरा जाना है. ऑफिशियल वेबसाइट पर अभ्यर्थियों की केटेगरी के अनुसार, वैकेंसी डिटेल्स उपलब्ध कराया गया है.
ये है योग्यता मानदंड
इस भर्ती के लिए वैसे अभ्यर्थी आवेदन करने के पात्र हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथेमेटिक्स और अंग्रेजी विषयों के साथ 10वीं स्तर के सेकंडरी स्कूल एग्जामिनेशन का सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो. इसके अलावा, लोकल लैंग्वेज का अध्ययन होना चाहिए. वहीं, अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है. हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रावधान है. आयु की गणना 11 जून 2023 के अनुसार की जाएगी. विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन उनके 10वीं कक्षा में प्राप्त मार्क्स के आधार पर सिस्टम जेनरेटेड मेरिट लिस्ट तैयार कर किया जाएगा. विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, appost.in पर विजिट करना होगा. इसके बाद, अभ्यर्थियों को तीन चरणों में आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. जिसमें रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन फॉर्म भरना और फी पेमेंट शामिल है.
यह भी पढ़ें- SSC MTS Notification 2023: एमटीएस परीक्षा के लिए 14 जून को जारी होगा नोटिफिकेशन, चेक करें डिटेल