Bihar News: पटना: बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों के लिए काम की खबर है. बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने विद्यालयों में शिक्षा संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए राज्य स्तर पर एक केंद्रीयकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया है. इस संबंध में विभाग ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) पेज पर जानकारी साझा की है.
दरअसल, एजुकेशन डिपार्टमेंट ने राज्य के विद्यालयों में किसी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए दो टॉल फ्री नंबर जारी किया है. आम जन इन टॉल फ्री नंबर पर कॉल करके विद्यालय के पठन-पाठन से संबंधित कोई भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. कॉल करके शिकायत दर्ज कराने का समय सुबह 09:30 बजे से शाम 06:00 बजे तक है.
ये हैं टॉल फ्री नंबर
1. 14417
2. 18003454417
शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्वारा शिक्षा सम्बन्धी समस्याओं के समाधान हेतु आम जन के लिए राज्य स्तर पर एक केंद्रीयकृत कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया गया है।
1. टॉल फ्री न. 14417
2. टॉल फ्री न. 18003454417#COMMANDANDCONTROLCENTER#BiharEducationDept pic.twitter.com/iZnKGMeJle— Education Department, Bihar (@BiharEducation_) June 11, 2024
यह भी पढ़ें- आरा के लोगों के लिए गुड न्यूज! मां कौशल्या नेत्रालय में होगा फेको विधि से मोतियाबिंद का मुफ्त ऑपरेशन