Thursday, April 3, 2025
spot_img
More
    Homeआपका जिलापटनाPatna Ravan Dahan: दो वर्षों बाद गांधी मैदान में होगा रावण दहन,...

    Patna Ravan Dahan: दो वर्षों बाद गांधी मैदान में होगा रावण दहन, भव्य तरीके से सज रही सोने की लंका

    पटना: बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में 5 अक्टूबर को असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक विजयादशमी (Vijayadashmi) के मौके पर रावण वध (Ravan Vadh) किया जाएगा. इस कार्यक्रम में गंगा-जमुनी तहजीब की भी झलक दिखती है. पिछले कई सालों से रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतलों का निर्माण गया के मुस्लिम कारीगरों की टीम द्वारा किया जा रहा है. दशहरा समिति के तत्वावधान में आयोजित रावण वध समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) सहित कई मंत्री शामिल होंगे. कार्यक्रम शाम साढ़े चार बजे शुरू होगा. शाम पांच बजे रावण, कुंभकर्ण व मेघनाथ के पुतले जलाए जाएंगे.

    बारिश को देखते हुए पुतलों पर की गई प्लास्टिक वार्निश
    इस बार बारिश की आशंका को देखते हुए पुतलों पर प्लास्टिक वार्निश की गई है, जिससे इसके जलने में दिक्कत नहीं हो. श्री दशहरा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल नोपानी व सचिव अरुण कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि दो वर्षों के बाद गांधी मैदान (Patna Gandhi Maidan) में रावण दहन कार्यक्रम हो रहा है. इस समारोह में न केवल राजधानी से, बल्कि राज्य के कोने-कोने से काफी संख्या में लोग आएंगे. पुतलों का निर्माण अंतिम चरण में है. इस वर्ष रावण का पुतला 70 फीट का होगा. 65 फीट का मेघनाथ और 60 फीट का कुंभकर्ण होगा. इस कार्य में गया के कुशल हिंदू-मुस्लिम कारीगर लगे हैं.

    दो मंजिला होगी सोने की लंका
    आतिशबाजी का पूरा काम भी मुस्लिम कारीगर ही देखते हैं. पुतले को बना रहे कारीगर मोहम्मद असगर ने कहा कि वे पटना के गांधी मैदान में बीते कई सालों से रावण का पुतला बनाते आ रहे हैं. इस वर्ष गांधी मैदान में बनने वाली सोने की लंका (Sone Ki Lanka) दो मंजिला होगी. उसे भव्य तरीके से सजाया जाएगा. लंका के अंदर ही अशोक वाटिका (Ashok Vatika) का निर्माण किया जाएगा. रावण दहन (Ravan Dahan) कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. गांधी मैदान (Gandhi Maidan) में अस्थाई नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. इसके अलावा शहर की यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है. गांधी मैदान की ओर जाने वाले सभी रास्तों को आम वाहनों के लिए उस दिन बंद कर दिया जाएगा.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- RJD Poster: लालटेन की रोशनी में निशाने पर लगेगा नीतीश का तीर! लालू के 15 सिर देख चकराया लोगों का माथा

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments