आरा: नगर थाना क्षेत्र के शीतल टोला-बस स्टैंड रोड में बुढ़िया माई मंदिर के नजदीक गुरुवार की सुबह बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, अपराधियों ने पीट-पीटकर मृतक के भतीजे को घायल कर दिया. मृतक 30 वर्षीय मिथिलेश कुमार आरा टाउन थाना क्षेत्र के नेहरू नगर शिवगंज निवासी मोहन प्रसाद का पुत्र बताया जा रहा है. उसके सीने में बांई ओर गोली मारी गई. मृतक मिथिलेश कुमार भू-अर्जन विभाग में संविदा पर कंप्यूटर ऑपेरटर की नौकरी करता था. पुलिस वारदात की जगह पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है. वहीं, घायल भांजे मनीष कुमार का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.
भांजे का झगड़ा सुलझाने के बीच घटना को दिया गया अंजाम
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एक दिन पूर्व यानी बुधवार को मृतक के दूसरे भांजे गोलू के साथ नेहरू नगर मुखर्जी हाता के पास मारपीट की गई थी. इसे लेकर दो पक्षों के बीच तनातनी चल रही थी. वहीं, गुरुवार की सुबह लगभग 8 बजे मिथलेश कुमार अपने दूसरे भांजे मनीष के साथ शीतल टोला-बस स्टैंड रोड में समझौता करने पंहुचा था. विवाद सुलझाने के दौरान दोनों तरफ से भिड़ंत हो गई. इसके बाद छह-आठ की संख्या में एक गुट विशेष के युवकों ने भांजे मनीष की लाठी-डंडे से पिटाई शुरू कर दी. बीच-बचाव करने पर उसके मामा मिथिलेश कुमार को गोली मार कर बदमाश वहां से फरार हो गए. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में मिथिलेश की मौत हो गई. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. शुरुआती जांच में आठ बदमाशों के नाम सामने आए हैं. हालांकि, फिलहाल किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
पूर्व से चला आ रहा था विवाद
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी हिमांशु, ट्रेनी डीएसपी अनुराग कुमार, नवादा इंस्पेक्टर अविनाश कुमार, नगर इंस्पेक्टर राम विलास चौधरी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. अधिकारियों ने परिजनों से पूछताछ कर पूरे मामले की जानकारी ली. घटना का कारण मृतक के भांजे का कुछ लड़कों के साथ पहले से चला आ रहा विवाद बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के बेगूसराय में ‘पकड़वा विवाह’, डॉक्टर की जबरन कराई शादी