Bihar Crime: राज्य के गया जिले में छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. जिसमें बिहार पुलिस के तीन जवान घायल हो गए. अतरी और एससी/एसटी थानों की संयुक्त टीम पूर्व मुखिया मुकेश सिंह को गिरफ्तार करने के लिए शुक्रवार को अतरी थाना अंतर्गत कुजूर गांव गई थी. मुकेश सिंह ने कुछ दिनों पहले मनरेगा कर्मचारी देवेंद्र कुमार पर कथित रूप से हमला किया था. पीड़ित ने सिंह के खिलाफ एससी-एसटी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
जब एससी/एसटी थाने के सब-इंस्पेक्टर विक्रम राम के नेतृत्व में टीम ने मुकेश सिंह के घर पर छापा मारा तो मुकेश की पत्नी ने उन्हें सूचित किया कि वह घर पर मौजूद नहीं है. दूसरी ओर, पुलिस अधिकारियों को संदेह था कि सिंह घर के अंदर है और उन्होंने एक कमरे का ताला तोड़ने की कोशिश की. मुकेश सिंह उस समय गांव में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग ले रहा था. घटना की जानकारी होने पर मुकेश कार्यक्रम में मौजूद बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ घर वापस आया और पुलिस टीम पर हमला कर दिया.
हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए और दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. ग्रामीणों ने पुलिस टीम से रायफल भी छीन ली. अतरी एसएचओ दिवाकर कुमार ने बताया कि घटना की सूचना जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है. उन्होंने कहा, आरोपियों की पहचान करने की प्रक्रिया चल रही है. मुकेश सिंह और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
(इनपुट-आईएएनएस)
ये भी पढ़ें- BJP का दावा: चिराग पासवान NDA के सहयोगी, बिहार उपचुनाव में करेंगे BJP के लिए प्रचार