Friday, April 4, 2025
spot_img
More
    Homeक्राइमBihar Crime: OMG! बीडीओ साहब का सरकारी वाहन उड़ा ले गए चोर,...

    Bihar Crime: OMG! बीडीओ साहब का सरकारी वाहन उड़ा ले गए चोर, जांच में जुटी पुलिस

    Bihar Crime: मुजफ्फरपुर: बिहार में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब वे सरकारी वाहनों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं. ऐसा ही मामला मुजफ्फरपुर जिले में सामने आया जब चोरों ने मोतीपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) के सरकारी वाहन की चोरी कर ली. पुलिस अब वाहन की तलाश में जुटी हुई है.

    पुलिस के मुताबिक, मोतीपुर प्रखंड के बीडीओ प्रशांत कुमार शनिवार को कार्यालय का काम निपटाकर अपने कोल्हुआ पैगम्बरपुर स्थित आवास पर आ गए. चालक ने सरकारी वाहन को घर के पास खड़ी कर दी. रविवार सुबह जब चालक गाड़ी लेने गया, तो गाड़ी गायब पाया. शुरू में लोगों ने इसे शरारती घटना समझ आसपास के इलाके में वाहन की तलाश की, लेकिन गाड़ी नहीं मिली. इसके बाद इसकी सूचना अहियापुर थाने को दी गई.

    अहियापुर के थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि मोतीपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी के निजी आवास से वाहन चोरी की घटना हुई है. इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    यह भी पढ़ें- Bihar: कुर्की के डर से रामनवमी हिंसा के 7 आरोपियों ने पुलिस के सामने किया सरेंडर

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments