सीतामढ़ी: अक्सर छोटे बच्चों की लड़ाई में दांत से काटने या दांत गड़ा देने की घटना आपने सुनी या देखी होगी. लेकिन यही वाक्या जब बड़ों के बीच में हो या कोई व्यस्क इंसान के द्वारा ऐसी घटना को अंजाम दिया गया हो तो इस पर आप क्या कहेंगे? बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुपरी में उधार सामान नहीं देने पर दुकानदार से मारपीट कर उसे घायल करने का मामला सामने आया है.
दांत से कान को काटकर किया अलग
आरोपी युवक ने उधार सामान नहीं देने पर पान दुकानदार की कान काट ली. खास बात यह है कि युवक ने किसी हथियार से नहीं, बल्कि अपने दांत से ही दुकानदार के कान को काट कर अलग कर दिया. इस घटना में जख्मी हो गए दुकानदार मनोज ठाकुर ने बताया कि वह पुपरी के नारी पुल पर पान की दुकान का व्यवसाय करता है.
उधार सामान नहीं देने पर युवक हुए आग बबूला
जख्मी दुकानदार ने बताया कि थाना क्षेत्र के बेहटा निवासी सरोज चौधरी और जलालपुर बेंगरी के संतोष राय आए और उधार में सामान देने की मांग की. इस पर दुकानदार मनोज ने कहा कि पहले का बकाया दीजिए, तब ही सामान मिलेगा. इस बात से दोनों युवक आग बबूला हो गए और मारपीट शुरू कर दी. दोनों युवकों ने मिलकर दुकानदार की बुरी तरह से पिटाई कर दी. वहीं, एक युवक ने अपने दांतों से दुकानदार के दाएं कान को काट कर अलग कर दिया.
जख्मी को किया गया मुजफ्फरपुर रेफर
इस घटना में जख्मी हो गए दुकानदार मनोज ठाकुर का पीएचसी में उपचार कराया गया. इसके बाद, डॉक्टरों ने उसे एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. पीएचसी के डॉक्टरों ने मुताबिक, जख्मी का कान कट जाने से अब उसे एक कान से सुनाई नहीं पड़ रहा है, इसलिए उसे विशेषज्ञ के पास रेफर किया गया है.
ये भी पढ़ें- Bihar Crime: पत्नी की नहीं की विदाई तो सास की कर दी जमकर पिटाई, चाकू से भी किए वार, मौत