Saturday, November 23, 2024
spot_img
More
    Homeक्राइमBihar Crime: खगड़िया जेल में कैदी की हत्या, परिजनों ने लगाए प्रशासन...

    Bihar Crime: खगड़िया जेल में कैदी की हत्या, परिजनों ने लगाए प्रशासन पर आरोप

    Bihar Crime: बिहार के खगड़िया जिला जेल में कैदियों के एक समूह द्वारा किए गए हमले में मंगलवार को एक कैदी की मौत हो गई. खगड़िया के जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मारपीट के बाद पीड़ित राजन कुमार को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

    राजन सहरसा जिले के सोनवर्षा प्रखंड का रहने वाला था. जेल प्रशासन खगड़िया नगर थाने में अज्ञात बंदियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मारपीट के कारणों की जांच कर रहा है.

    वहीं, परिजनों का आरोप है कि जेल प्रशासन की लापरवाही के कारण राजन की जान गई है. मृतक की पत्नी ने कहा कि उसके पति की मौत सोमवार रात में ही हो चुकी थी, लेकिन इसकी सूचना मंगलवार को दी गई. मृतक की पत्नी का आरोप है कि उसके पति की मौत के बाद उसे अस्पताल भेजा गया और इसकी सूचना भी उन्हें नहीं दी गई. इस घटना के बाद एक बार फिर से जेल प्रशासन पर सवाल उठने लगा है.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: तेजस्वी यादव बोले- मैं सीएम नहीं बनना चाहता, सुशील मोदी को बताया अफवाह मियां

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments