Thursday, April 3, 2025
spot_img
More
    Homeक्राइमBihar Crime: बिहार में सीनियर पुलिस ऑफिसर को भी निशाना बना रहे...

    Bihar Crime: बिहार में सीनियर पुलिस ऑफिसर को भी निशाना बना रहे चोर, IG विकास वैभव की पिस्टल चोरी

    Bihar Crime: पटना: बिहार में वैसे तो आपराधिक घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन जब राज्य के एक सीनियर पुलिस ऑफिसर के घर से चोरी हो जाए तो इसे क्या कहेंगे. अज्ञात चोर अब वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी निशाना बना रहे हैं. होमगार्ड (गृह रक्षा वाहिनी) के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विकास वैभव की पिस्टल घर से ही गायब हो गई है.

    IG ने घर की टेबल की दराज में रखा था पिस्टल
    पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि विकास वैभव हर दिन की तरह गुरुवार को भी कार्यालय से पुलिस कॉलोनी स्थित अपने आवास पर गए और पिस्टल घर की टेबल की दराज में रख दिया. इसके बाद यह पिस्टल गायब हो गई. विकास वैभव के पास से जो पिस्टल चोरी हुई है वह सरकारी है. पुलिस मुख्यालय ने वैभव को आत्मरक्षा के लिए 9 एमएम की ग्लॉक पिस्टल आवंटित की थी.

    चोरों ने 25 कारतूस भी किए गायब
    पिस्टल के साथ ही चोरों ने 25 कारतूस भी चुरा लिए हैं. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमा सक्रिय हो गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि गर्दनीबाग थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- Bihar Crime: बिहार में प्रोफेसर को मिली ‘सर तन से जुदा’ करने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments