Saturday, April 26, 2025
spot_img
More
    Homeक्राइमBihar Crime: कटिहार के डंडखोरा थाने पर हमला, SHO समेत कई पुलिसकर्मी...

    Bihar Crime: कटिहार के डंडखोरा थाने पर हमला, SHO समेत कई पुलिसकर्मी घायल, जवाबी कार्रवाई में चली गोलियां

    Katihar Crime: बिहार के कटिहार जिले के डंडखोरा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक सनसनीखेज घटना घटी, जब आक्रोशित भीड़ ने थाने पर हमला बोल दिया. इस हमले में डंडखोरा थाने के SHO समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. हालात बेकाबू होते देख पुलिस को जवाबी कार्रवाई में कई राउंड गोलियां चलानी पड़ी. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है.

    सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने शुक्रवार की रात रायपुर गांव से एक युवक को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था. शनिवार की सुबह आक्रोशित परिजन और दर्जनों की संख्या में ग्रामीण थाने पहुंचे और हंगामा करने लगे. परिजनों का कहना था कि गिरफ्तार सूरज कुमार निर्दोष है और उसे जेल भेजने के बजाय रिहा किया जाना चाहिए.

    लोगों और पुलिसकर्मियों के बीच बकझक से शुरू हुआ मामला इतना बढ़ गया कि गुस्साए लोगों ने थाने को घेर लिया. भीड़ ने थाना पर पथराव शुरू कर दिया और लाठी-डंडे से लैस पुरुष-महिलाओं ने पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया. इस हमले में थानेदार (SHO) समेत कई पुलिसकर्मियों को चोटें आईं.

    Advertisement

    बता दें कि स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने आत्मरक्षा में कई राउंड हवाई फायरिंग की. हालांकि, पुलिस की ओर से फायरिंग होने की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन ग्रामीणों का दावा है कि कुछ लोग गोलीबारी में जख्मी हुए हैं. पुलिस ने तत्काल अतिरिक्त बल बुलाकर भीड़ को तितर-बितर किया.

    Advertisement

    इस हमले के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है और गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस का कहना है कि उपद्रवियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. इस घटना ने एक बार फिर बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब माफिया के नेटवर्क और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

    यह भी पढ़ें- Crime News: पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, जांच जारी

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments