Bihar Crime: बिहार के नालंदा जिले के राजगीर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने वनपाल रामप्रवेश राम की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार की देर शाम ड्यूटी खत्म कर अधिकारी रामप्रवेश राम ने बस स्टैंड के पास सब्जी खरीदी और पैदल घर लौट रहे थे. इसी दौरान रेलवे स्टेशन परिसर के रनिंग रूम के सामने रेलवे ट्रैक के पास पहले से ही घात लगाकर बैठे बदमाशों ने सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उनकी हत्या कर दी.
मौत के बाद भी शव को कुल्हाड़ी से काटते रहे बदमाश
शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि पीछे से हमला किया गया है. मौत के बाद भी बदमाश शव को कुल्हाड़ी से काटते रहे. सूचना मिलते ही राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार, जीआरपी एसएचओ सूदन रजक, राजगीर एसएचओ मोहम्मद मुश्ताक घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की गहन जांच शुरू कर दी है.
संविदा पर कार्यरत थे वनपाल
सेवानिवृत्ति के बाद रामप्रवेश वेणुवन विहार पार्क में संविदा पर काम कर रहे थे. उनका पैतृक घर गया जिले के बेला थाना क्षेत्र के रौनाचाकन आलमबीगहा में है. वह दो साल से राजगीर स्थित जगदेवनगर में मकान बनाकर रह रहे थे.
(इनपुट-आईएएनएस)
ये भी पढ़ें- Bihar News: दहेज में मिली थी हथिनी, नाम रखा था अनारकली, मौत के बाद दी गई सम्मानजनक विदाई