डुमरांव: बिहार के बक्सर जिले में पुलिस टीम पर हमला कर एक एसआई का पिस्टल छीनने का मामला सामने आया है. डुमरांव थाना से सिर्फ 200 गज की दूरी पर रेड मारने गई पुलिस टीम पर एक परिवार के लोगों ने हमला कर दिया. हमला करने वाले लोगों ने सब इंस्पेक्टर अभय कुमार सिंह को जख्मी कर उनका पिस्टल छीन लिया.
शराब की गुप्त सूचना पर छापेमारी करने पहुंची थी पुलिस
दरअसल, एंटी लिकर टास्क फोर्स (ALTF) के एसआई अभय कुमार सिंह को अयोध्या सिंह की गली के एक घर में अवैध शराब होने की गुप्त सूचना मिली थी. एसआई अभय सिंह डुमरांव थाना के एक दारोगा और एएलटीएफ के एक सिपाही के साथ मंगलवार की देर रात छापेमारी करने पहुंचे. तभी घर में मौजूद एक व्यक्ति और महिलाओं ने हमला बोल दिया.
पिस्टल बरामद करने के लिए लगातार रेड मार रही है पुलिस
इस घटना में एसआई अभय कुमार सिंह जख्मी हो गए. हमले में भीड़ का हिस्सा बने लोगों ने उनका पिस्टल भी छीन लिया. बताया गया कि डुमरांव थाना प्रभारी बिंदेश्वर राम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बुधवार की सुबह भी छापेमारी की, लेकिन पिस्टल बरामद करने में सफलता नहीं मिली. वहीं, पिस्टल बरामद करने के लिए पुलिस की तरफ से लगातार छापेमारी की जा रही है.
पुलिस ने चार आरोपियों को लिया हिरासत में
बता दें कि पुलिस पर हमला बोलने वाले आरोपियों में सुपौल बीएमपी का एक ड्राइवर भी शामिल है. इस मामले में डुमरांव पुलिस ने बीएमपी ड्राइवर सहित चार आरोपियों को हिरासत में लिया है. पिस्टल की बरामदगी के लिए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें- बिहार में महिलाओं के खिलाफ अपराध में आई गिरावट, पुलिस ने जारी किए आंकड़े