पटना: बिहार की राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात असामाजिक तत्वों ने पुलिस टीम पर हमला कर न केवल पकड़े गए दो बदमाशों को पुलिस से छुड़ा ले गए, बल्कि पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इस घटना में तीन पुलिस जवान (कांस्टेबल) घायल हो गए. पुलिस अब हमला करने वाले लोगों की पहचान कर गिरफ्तार करने में जुटी है.
डेंटल कॉलेज के सामने पुलिस टीम पर किया हमला
पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पीरबहोर थाना पुलिस टीम गुरुवार की रात छापेमारी कर लौट रही थी कि पटना मार्केट के पास चार खड़े संदिग्ध लोग पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस की टीम ने भी दौड़कर इनमें से दो लोगों को पकड़ लिया और उन्हें थाने ले जा रही थी कि इसी बीच, डेंटल कॉलेज के सामने असामाजिक तत्व इकट्ठा हो गए और पुलिस टीम पर हमला बोल दिया.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही है हमलावरों की पहचान
पीरबहोर के थाना प्रभारी मोहम्मद शबीउल हक ने बताया कि असामाजिक तत्व पकड़े गए युवकों को पुलिस की हिरासत से छुड़ाकर ले गए और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी की. उन्होंने बताया कि इस हमले में सुभाष सहित तीन पुलिस जवान घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमला करने वालों की पहचान की जा रही है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
(इनपुट-आईएएनएस)