Gold Loot in Bihta: बिहार की राजधानी पटना जिले में अपराधियों ने एक बार फिर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बिहटा के कन्हौली बाजार में गुरुवार की सुबह अपनी दुकान खोल रहे आभूषण कारोबारी जितेंद्र गुप्ता से हथियारबंद अपराधियों ने दो किलो सोना और दो लाख रुपये नकद लूट लिए. लूट की इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गए. वहीं, आक्रोशित स्थानीय लोगों ने इस घटना के विरोध में सड़क जाम कर दिया है.
लूट की घटना को अंजाम देकर आराम से भाग निकले अपराधी
बता दें कि कन्हौली बाजार निवासी जितेंद्र गुप्ता की गुप्ता ज्वेलर्स के नाम से ज्वेलरी की दुकान है. वह आज सुबह करीब 10 बजे दुकान खोलने पहुंचे थे. उन्होंने जैसे ही दुकान खोलने का प्रयास किया, बाइक सवार दो अपराधियों ने घात लगाकर पिस्टल के दम पर उनका बैग लूट लिया. अपराधियों ने जितेंद्र के विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. इस बीच, वहां लोगों की भीड़ भी जमा हो गई, लेकिन अपराधियों के हाथ में पिस्टल देखकर किसी ने भी आगे बढ़ने का साहस नहीं किया. अपराधी बड़े आराम से वहां से भाग निकले.
वारदात से व्यवसायी सहित आसपास के लोग काफी आक्रोशित
अपराधियों के घटनास्थल से फरार होने के बाद, इसकी सूचना पुलिस को दी गई. इस वारदात से व्यवसायी सहित आसपास के लोग काफी आक्रोशित हो गए. उन्होंने पुलिस पर नाकामी का आरोप लगाते हुए दुकान के सामने बिहटा-नेउरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है. टायर जलाकर लोग हंगामा कर रहे हैं. इधर, घटना की सूचना मिलने पर बिहटा व नेउरा पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर दी है, लेकिन अपराधी अभी तक पकड़ में नहीं आए हैं.