Bihar By Election: बिहार में दो विधानसभा मोकामा और गोपालगंज में 3 नवंबर को उपचुनाव होने हैं. उपचुनाव के लिए प्रचार का दौर आज मंगलवार को थम जाएगा. हालांकि, प्रचार थमने के बाद भी प्रत्याशी डोर-टू-डोर कैंपेन कर सकेंगे. गोपालगंज और मोकामा की सीटों पर बीजेपी और राजद के बीच आमने-सामने की लड़ाई है. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन महागठबंधन और भाजपा के दिग्गज नेता अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में मोर्चा संभाले हुए हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोकामा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) उम्मीदवार और उसके पूर्व विधायक रहे अनंत कुमार सिंह की पत्नी नीलम देवी का समर्थन करने का आग्रह किया. नीतीश कुमार ने करीब डेढ़ मिनट के एक वीडियो संदेश में लोगों से राजद उम्मीदवार का समर्थन करने की अपील की. दो सप्ताह पहले एक दुर्घटना में लगी चोट के कारण सीएम नीतीश चुनाव प्रचार अभियान में भाग लेने में असमर्थ हैं और यह वीडियो राजद प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार के लिए नहीं जा सकने से उत्पन्न अटकलों की पृष्ठभूमि में आया है. अपनी अपील में नीतीश ने मोकामा के मतदाताओं को विधानसभा क्षेत्र के साथ अपने पुराने जुड़ाव की याद दिलाई जो कि अब बाढ़ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इस क्षेत्र का कुमार ने पांच बार प्रतिनिधित्व किया है.
नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘मैं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ मोकामा जाने वाला था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से नहीं जा सका.’’ उन्होंने मोकामा में अपनी सरकार द्वारा विशेष रूप से ताल (आर्द्रभूमि) क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों की बात की, जहां पिछले कुछ वर्षों में सड़क संपर्क और बिजली आपूर्ति में सुधार हुआ है. कुमार ने कहा, ‘‘क्षेत्र में 1600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लिए काम प्रगति पर है. इनका पूरा होना स्थानीय निवासियों के लिए खुशी का और ऐतिहासिक अवसर होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं खुद नहीं आ पाया, लेकिन मैं मोकामा के सभी लोगों से महागठबंधन की उम्मीदवार नीलम देवी की भारी जीत सुनिश्चित करने की अपील करता हूं, जो राजद के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रही हैं.’’
इधर, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के पूर्व अध्यक्ष चिराग पासवान ने सोमवार को कहा कि बिहार में दो विधानसभा क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को उनका समर्थन बिना शर्त है और इसका यह मतलब नहीं है कि वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने वाले हैं. अपने दिवंगत पिता रामविलास पासवान द्वारा स्थापित पार्टी के एक अलग समूह के प्रमुख चिराग पासवान ने मोकामा के लिए रवाना होने से पहले पत्रकारों से कहा, ‘‘लोजपा (रामविलास) मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव में भाजपा का समर्थन कर रही है. बिहार के हित में यह फैसला लिया गया है. आने वाले दिनों में राजग का स्वरूप क्या होगा, यह हम नहीं कह सकते.’’
(इनपुट:पीटीआई-भाषा)