Thursday, November 21, 2024
spot_img
More
    HomeएजुकेशनBihar Board: मैट्रिक कंपार्टमेंटल एग्जाम की 'आंसर की' जारी, इस दिन तक...

    Bihar Board: मैट्रिक कंपार्टमेंटल एग्जाम की ‘आंसर की’ जारी, इस दिन तक ऑब्जेक्शन का मौका

    BSEB 10th Comapartmental Exam 2022: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने मैट्रिक कंपार्टमेंटल-कम-स्पेशल एग्जाम 2022 की ‘आंसर की’ जारी कर दी है. बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, biharboardonline.bihar.gov.in और biharboardonline.com पर 50 प्रतिशत ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की आंसर की उपलब्ध है. आंसर की जारी किए जाने के संबंध में बीएसईबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के माध्यम से जानकारी साझा की है.

    16 मई तक कर सकते हैं ऑब्जेक्शन
    बता दें कि जो उम्मीदवार किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं होंगे, या आंसर में किसी प्रकार की त्रुटि पाए जाने की स्थिति में वे या उनके अभिभावक ऑनलाइन मोड में ऑब्जेक्शन कर सकते हैं. ऑब्जेक्शन करने की लास्ट डेट 16 मई 2022 (शाम 5 बजे तक) है. निर्धारित अवधि के बाद, या अन्य किसी माध्यम से किए गए आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा.

    ऐसे कर सकेंगे ऑब्जेक्शन
    ऑनलाइन मोड में ऑब्जेक्शन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, biharboardonline.com पर विजिट करें. इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध Grievance सेक्शन में संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा. अब एक नया पेज खुलेगा. यहां अपना रोल कोड, रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर सर्च करें. अब आंसर की और ऑब्जेक्शन का पेज ओपन किया जाएगा.

    5 से 9 मई तक ली गई थी कंपार्टमेंटल परीक्षा
    बता दें कि मैट्रिक कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा का आयोजन 5 मई से 9 मई 2022 तक किया गया था. परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी. प्रत्येक दिन दोनों शिफ्टों की परीक्षा में परीक्षार्थियों का 15 मिनट का आरंभिक समय दिया गया था. परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड 22 अप्रैल को जारी किए गए थे.

    कंपार्टमेंटल एग्जाम में ये स्टूडेंट्स हुए थे शामिल
    वैसे स्टूडेंट्स, जिन्होंने मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा (Annual Exam) में हिस्सा लिया था और एक या दो विषयों में फेल हो गए थे, उन स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंटल एग्जाम के लिए फॉर्म भरने का मौका दिया गया था. एप्लीकेशन फॉर्म 2 से 9 अप्रैल तक भरे गए थे.

    ये भी पढ़ें- JAC 10th, 12th Result Date 2022: ऐसे चेक कर सकेंगे 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, डेट पर ये है अपडेट

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments