Bihar Board 12th Compartment Scrutiny 2023: पटना: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा 2023 के रिजल्ट के स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 जून से 8 जून तक किया जा सकता है. बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, biharboardonline.bihar.gov.in पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से स्क्रूटनी के लिए अप्लाई कर सकेंगे. इसके लिए, स्टूडेंट्स को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और रोल कोड का उपयोग करना होगा.
देना होगा निर्धारित शुल्क
वैसे स्टूडेंट्स, जो अपने रिजल्ट से असंतुष्ट हैं, वे संबंधित विषय के आंसरशीट के स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आखिरी तारीख समाप्त होने के बाद एप्लीकेशन विंडो बंद कर दी जाएगी. आवेदन के लिए स्टूडेंट्स को प्रति विषय निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा.
इस वेबसाइट के जरिये भी कर सकते हैं आवेदन
अक्सर ऐसा देखा जाता है कि बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट बहुत मुश्किल से ओपन हो पाती है. ऐसे में, स्टूडेंट्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है. ऑफिशियल पोर्टल, scrutinyss.biharboardonline.com पर जाकर भी स्क्रूटनी के लिए आसानी से आवेदन किया जा सकता है.
#BSEB #BiharBoard #Bihar #Inter_Compartmental_Exam_2023 #Inter_Compartmental_Result_2023 #Scrutiny pic.twitter.com/eySdZxa8s2
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) June 1, 2023
इन स्टेप से करें स्क्रूटनी के लिए अप्लाई
सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल, scrutinyss.biharboardonline.com पर विजिट करें. इसके बाद, अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल कोड, रोल नंबर आदि डिटेल्स दर्ज कर रजिस्टर करें. अब आपको एप्लीकेशन आईडी प्राप्त हो जाएगी. इसके बाद, अपने एप्लीकेशन आईडी और रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग कर लॉगइन करके आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे.
31 मई को जारी हुआ था रिजल्ट
गौरतलब है कि बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 2023 का परिणाम 31 मई को घोषित किया गया था. इस परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए कुल 56,435 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जबकि 34 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने 12वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा में सफलता प्राप्त की है.
यह भी पढ़ें- Central Government Jobs 2023: केंद्र सरकार की नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 1600 वैकेंसी, 8 जून तक आवेदन