Bihar BEd CET 2022: बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, उनके लिए काम की खबर है. आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए आज, यानी 22 मई 2022 से एडिट विंडो ओपन कर दी गई है. जिन अभ्यर्थियों के आवेदन में कोई गड़बड़ी रह गई हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर इसमें सुधार कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को 24 मई तक का समय दिया गया है.
ऐसे करें एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन
आवेदन फॉर्म में सुधार करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, biharcetbed-lnmu.in पर जाना होगा. इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध Login लिंक पर क्लिक करें. अब एक नया टैब ओपन होगा. यहां उम्मीदवार अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज कर सबमिट करें. अब Edit टैब का उपयोग कर आवेदन फॉर्म में संशोधन करने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
23 जून को होनी है प्रवेश परीक्षा
बता दें कि बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Bihar BEd CET 2022) का आयोजन 23 जून 2022 को किया जाना है. राज्य के 14 यूनिवर्सिटी के 343 बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए यह प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुल 37 हजार सीटों के लिए 1.5 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. परीक्षा के आयोजन के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) को नोडल यूनिवर्सिटी बनाया गया है.
इस दिन जारी होंगे Admit Card
प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 9 जून 2022 को जारी किए जाएंगे. ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. किसी भी प्रकार के नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए.
25 अप्रैल से 21 मई तक लिए गए थे आवेदन
गौरतलब है कि Bihar BEd CET 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) की प्रक्रिया 25 अप्रैल से शुरू की गई थी. आवेदन करने की लास्ट डेट 17 मई थी. वहीं, 18 मई से 21 मई तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन लिए गए थे.