Cyber Crime in Bihar: पटना: बिहार में साइबर अपराधियों का दायरा बढ़ता जा रहा है. हालांकि पुलिस भी इसे लेकर अब सक्रिय है, जिसका प्रभाव भी दिखने लगा है. राज्य में 44 साइबर थाने खोले गए हैं, जिसके बाद साइबर अपराधों की संख्या भी बढ़ती नजर आ रही है. वैसे तो प्रदेश में आमतौर पर सभी जिलों से साइबर अपराध के मामले सामने आते हैं, लेकिन नालंदा और नवादा में इन अपराधियों की जड़ें अधिक गहरी होती जा रही हैं.
आधिकारिक आंकड़ों पर गौर करें तो राज्य में साइबर अपराध के आरोप में 200 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें सबसे अधिक 50 लोग नालंदा जिले से गिरफ्तार हुए हैं तो 26 लोगों की नवादा जिले से गिरफ्तारी की गई है. बताया जाता है कि आर्थिक अपराध इकाई के नेशनल क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के हेल्पलाइन नंबर पर फरवरी से अब तक 6.48 लाख से अधिक शिकायत आ चुकी है. जबकि इसकी मदद से 1543 प्राथमिकी दर्ज की गई है.
साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पूरे प्रदेश में 44 साइबर थाने खोले गए हैं. इन सभी थानों में 1800 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा, साइबर अपराधियों के चंगुल में जाने से 29 करोड़ 1 लाख रुपये से अधिक राशि को बचाया गया है. साइबर अपराध से जुड़े सात हजार से अधिक मोबाइल फोनों को ब्लॉक कर दिया गया है.
(इनपुट-आईएएनएस)
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: दुकान में क्यों नहीं रखती सिगरेट? यह कहकर बदमाश ने मार दी गोली, बच्ची की मौत