Bagaha Mobile Blast: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में रविवार को मोबाइल ब्लास्ट होने की घटना में एक युवक के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. मामला पटखौली थाना क्षेत्र के बांसगांव औसानी का है. किशोर अपने मोबाइल को चार्ज में लगाकर गेम खेल रहा था, तभी मोबाइल की बैटरी गर्म होने के बाद तेज धमाका हुआ और युवक जख्मी हो गया.
चेहरा, गर्दन और सीना बुरी तरह से झुलसा
बताया जा रहा है कि इस हादसे में युवक का चेहरा, गर्दन और सीना बुरी तरह से झुलस गया. युवक की किस्मत अच्छी थी कि उसकी आंखों पर ब्लास्ट का असर नहीं हुआ और उसकी आंखों को कोई नुकसान नहीं पंहुचा. घायल युवक अनवर अंसारी का 18 वर्षीय पुत्र रमजान अंसारी बताया जाता है.
अनुमंडलीय अस्पताल में हो रहा इलाज
बता दें कि इस घटना के तुरंत बाद घायल युवक को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. वहीं, घायल युवक के परिजनों ने बताया कि युवक सोकर मोबाइल पर गेम खेल रहा था, तभी अचानक तेज ब्लास्ट हुआ. इस घटना में युवक का गर्दन और सीना झुलस गया.
चार्जिंग के दौरान नहीं करें मोबाइल पर ये काम
यदि आप भी चार्जिंग के दौरान अपने मोबाइल फोन में गेम खेलते हैं या कॉलिंग करते हैं तो यह आदत आपको अभी से छोड़ देनी चाहिए. दरअसल चार्जिंग के दौरान गेम खेलने या कॉलिंग करने पर मोबाइल की बैटरी काफी अधिक गर्म होने लगती है. ऐसे में, आपके स्मार्टफोन की पावरफुल बैटरी फट भी सकती है और आप बड़ी दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News: सौतन के कारण होता था विवाद, पहली पत्नी ने पूरे घर में लगाई आग, चार की मौत