Bihar Assembly By Election 2022: बिहार में दो सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए महागठबंधन ने मंगलवार को अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. दोनों सीटों से महागठबंधन के उम्मीदवार राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे. मोकामा सीट से विधायक रहे अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी चुनाव लड़ेंगी. जबकि गोपालगंज सीट से मोहन प्रसाद गुप्ता को उम्मीदवार बनाया गया है. राजद कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी औपचारिक घोषणा की गई.
मोकामा और गोपालगंज दोनों सीटों पर 3 नवंबर को उपचुनाव होंगे. निर्वाचन आयोग ने हाल ही में चुनाव की तारीख का ऐलान किया है. उपचुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर है. जबकि 17 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. 3 नवंबर को मतदान होंगे. 6 नवंबर को उपचुनावों के परिणामों की घोषणा की जाएगी.
बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से जनता दल यूनाइटेड (JDU) के बाहर निकल जाने के बाद बीजेपी (BJP) विधानसभा में अकेले पड़ गई है. ऐसे में, आने वाले समय में दो सीटों गोपालगंज और मोकामा में होने वाले उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगी.
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार चल रही है. वर्तमान सरकार को कुल 7 दलों का समर्थन हासिल है. बता दें कि गोपालगंज सीट पर पिछली बार भाजपा और मोकामा सीट पर राजद को जीत हासिल हुई थी. गोपालगंज के विधायक सुभाष सिंह का निधन हो गया है, जबकि मोकामा के विधायक अनंत सिंह ने एक मामले में सजायाफ्ता होने के बाद सदस्यता खो दी है.