Thursday, November 21, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यबिहारBihar AQI: बिहार के चार शहर देश में सबसे अधिक प्रदूषित, बेगूसराय...

    Bihar AQI: बिहार के चार शहर देश में सबसे अधिक प्रदूषित, बेगूसराय में एक्यूआई 460

    Bihar AQI: बिहार में वायु प्रदूषण दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. राजधानी पटना सहित बेगूसराय, सीवान, दरभंगा में एक्यूआई खतरनाक श्रेणी में बना हुआ है. इन सभी शहरों में शनिवार को एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया. ये चारों शहर फिलहाल देश में सबसे अधिक प्रदूषित हैं.

    वहीं, समस्तीपुर, पूर्णिया, गया, नालंदा, पश्चिम चंपारण, भागलपुर और भोजपुर जिले में हवा बहुत जहरीली है. नेशनल एक्यूआई के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार की सुबह सबसे अधिक एक्यूआई बेगूसराय में दर्ज किया गया. बेगूसराय में एक्यूआई 460 है, जो कि खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है. जबकि, पटना में 451 एक्यूआई दर्ज किया गया है.

    पटना के बाद, सीवान में एक्यूआई 413 और दरभंगा में 404 है. ठंड और कोहरे में वृद्धि के साथ, फिलहाल बिहार के लोगों को एयर पॉल्यूशन से राहत नहीं मिलने वाली है.

    बता दें कि 0 से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छे स्तर का माना जाता है. 51 से 100 के बीच का एक्यूआई मध्यम स्तर का होता है. 101 से 150 तक के बीच एक्यूआई को संवेदनशील समूहों के रुप में दर्ज किया जाता है. जबकि, 151 से 200 तक अस्वास्थ्यकर के रुप में देखा जाता है. 201 से 300 तक एक्यूआई को अधिक अस्वस्थ माना जाता है. मानव स्वास्थ्य को देखते हुए 301 से 500 तक एक्यूआई को खतरनाक स्तर के तौर पर दर्ज किया जाता है.

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार में छोटी पार्टियां बड़े दलों के लिए बन रहीं खतरे की घंटी

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments