Friday, April 4, 2025
spot_img
More
    Homeराज्यबिहारBihar: नीतीश कुमार की सुरक्षा में फिर बड़ी चूक, तेज रफ्तार बाइक...

    Bihar: नीतीश कुमार की सुरक्षा में फिर बड़ी चूक, तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से बचे सीएम

    Nitish Kumar Security Breach: पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में गुरुवार को फिर से चूक का मामला सामने आया है. मुख्यमंत्री के सुबह टहलने के दौरान तेज रफ्तार बाइक उनके पास पहुंच गई, जिसकी चपेट में आने से मुख्यमंत्री बाल-बाल बच गए. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, नीतीश कुमार मुख्यमंत्री आवास से 7 सर्कुलर रोड की ओर टहलने निकले थे, तभी एक बाइकर अचानक ही मुख्यमंत्री नीतीश की सुरक्षा घेरे में घुस गया. जिसके बाद नीतीश बचने के लिए सड़क से फुटपाथ की ओर तेजी से भागे.

    बताया जाता है कि मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने बाइक सवार को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. घटना के बाद पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, ट्रैफिक पुलिस अधीक्षक सहित तमाम आला अधिकारी मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए हैं और मामले को देख रहे हैं.

    वैसे यह कोई पहला मामला नहीं है जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक हुई हो. इससे पहले भी पटना के बख्तियारपुर में एक कार्यक्रम के दौरान युवक ने नीतीश कुमार को अचानक मुक्का जड़ दिया था. गौरतलब है कि यह इलाका वीवीआईपी इलाका माना जाता है और तेज रफ्तार बाइक का अचानक पहुंच जाना सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश बोले- आप रहिए या चले जाइए, मांझी का पलटवार- अब हम बाहर से देंगे धक्का

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments