Bhojpur Fire: बड़हरा: गुरुवार सुबह प्रखंड के महुदही, बखोरापुर के बधार में फसल अवशेष में आग लगने से एक दर्जन से अधिक हरे पेड़ झुलस गए. भीषण गर्मी में एक तरफ तेज पछुआ हवा थी, तो दूसरी तरफ आग की लपटें. बताया जा रहा कि महुदही गांव के बधार से आग को बढ़ते देखा गया. वहां से आग पूरब की ओर बढ़ने लगी. देखते ही देखते आग बखोरापुर तक जा पहुंची.
अगलगी के घटना की सूचना पंचायत के मुखिया रितेश कुमार सिंह ने बड़हरा सीओ को दी. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड का एक वाहन मौके पर पंहुचा. तब तक बखोरापुर गांव के बधार में महोगनी, शीशम, आम, सागवान समेत अन्य एक दर्जन से अधिक हरे पेड़ झुलस गए. अगलगी में राधामोहन सिंह, परशुराम सिंह, योगी सिंह, दीपक सिंह, झुलन सिंह, पूर्व सरपंच शत्रुघ्न सिंह व अन्य लोगों का नुकसान हो गया है. इन्हीं लोंगों का बागीचा व पेड़ बताया जा रहा था.
पंचायत के मुखिया ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 11 बजे महुदही के तरफ से आग बढ़ने लगी. गांव के लोग आग बुझाने के लिए हाथ में पानी भरे बाल्टी लेकर पहुंचे. लेकिन भीषण गर्मी में लोग इधर-उधर पानी फेंक कर भागने लगे. थोड़ी देर बाद फायर ब्रिगेड की वाहन पहुंची. तब जाकर आग पर काबू पाया गया. नहीं तो आग नेकनामटोला बधार की ओर पहुंच जाती. इससे और अधिक बड़ा नुकसान हो सकता था.
यह भी पढ़ें- जगदीशपुर में मतदाता जागरुकता रैली में ग्रामीणों को मतदान के लिए छात्र व शिक्षकों ने दिलाया संकल्प