Bhojpur News: आरा: भोजपुर जिला के जगदीशपुर प्रखंड के दिलीप नारायण प्लस-2 विद्यालय, कहथू मसूढ़ी के छात्रों व शिक्षकों ने मतदाता जागरुकता के उदेश्य से 2 मई को रैली निकाली. बैनर के साथ छात्र विद्यालय परिसर से रवाना हुए और गांव का भ्रमण कर लोगों को जागरूक किए. इस दौरान, “सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, अपनी ताकत को पहचान, चलो करें हम सब मतदान” आदि गगनचुंबी नारे लग रहे थे. रैली व पोस्टर के माध्यम से छात्रों ने शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया.
कार्यक्रम में 70 छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने भाग लिया. रैली में मतदान केंद्र 182 के तहत आने वाले मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया. मौजूद छात्र व शिक्षकों ने ग्रामीणों को मतदान के अधिकार व महत्व को लेकर जागरूक किया. रैली में छात्र बैनर व पोस्टर के जरिए उन्हें लोकतंत्र में मतदान के अधिकार का संदेश दे रहे थे. इस दौरान संबंधित गांवों के लोगों के घर पहुंचकर मतदान करने का संकल्प भी दिलाया.
लोगों को जागरूक करते हुए एचएम कंचन कामिनी ने कहा कि मतदान देश के हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार है. जो देश के नागरिक को प्राप्त है. मतदाता मतदान कर अच्छी सरकार चुनता है. जिससे देश का विकास होता है. इसलिए जरूरी है कि हम सभी शत प्रतिशत मतदान करें. मौके पर शिक्षक अरुण पांडेय, विनीता कुमारी, नमिता कुमारी, अविनाश कुमार, प्रमोद कुमार, विनीत कुमार, बुशरा शमीम समेत छात्र-छात्रा मौजूद थे.
यह भी पढ़ें- बखोरापुर में एनडीए कार्यकर्ताओं का सम्मेलन, आरके सिंह की जीत के लिए एकजुटता पर बल