Thursday, November 21, 2024
spot_img
More
    Homeक्राइमBhojpur News: सड़क पर वाहन चालकों से जबरन पैसा वसूल रही थीं...

    Bhojpur News: सड़क पर वाहन चालकों से जबरन पैसा वसूल रही थीं लड़कियां, पुलिस ने लिया हिरासत में

    Bhojpur News: आरा: सड़क पर चल रहे वाहनों से पैसे की अवैध वसूली करना अपराध है. वहीं, जब वसूली महिलाएं कर रही हों तो और भी हैरानी की बात है. ऐसा ही एक मामला बिहार के भोजपुर जिले के जगदीशपुर से सामने आया है. जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहिया-जगदीशपुर स्टेट हाइवे पर नयका टोला के समीप सड़क पर आपदा के नाम पर वसूली करने के मामले में पुलिस ने गुजरात और राजस्थान की छह लड़कियों को हिरासत में लिया है. ये लड़कियां सड़क पर गुजरने वाले वाहनों के चालक से जबरन पैसा मांग रही थीं.

    सभी लड़कियां सड़क पर बाइक सहित आने-जाने वाली गाड़ियों के चालक से जबरदस्ती पैसा वसूल रही थीं. चालकों द्वारा पैसा नहीं देने पर लड़कियां उनसे अभद्र व्यवहार कर रही थीं, जिसे देख वहां ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई और हंगामा खड़ा हो गया. सूचना पर दारोगा नीता कुमारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और सभी लड़कियों को हिरासत में लिया.

    पैसा वसूलने वाली सभी लडकियां जीन्स-टॉप पहने थीं और अपने हाथ में एक पेपर लेकर सड़क पर गुजरने वाले वाहनों से जबरन पैसे की उगाही कर रही थीं. इस मामले की सूचना जैसे ही जगदीशपुर एसडीपीओ को मिली, उन्होंने तुरंत पुलिस टीम को मौके पर भेजा. इन लड़कियों को पकड़कर थाना लाया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

    हिरासत में ली गईं लड़कियां अपने आप को गुजरात और राजस्थान की रहने वाली बता रही हैं. सभी लड़कियों के पते का वेरिफिकेशन कराया जा रहा है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यदि इनका आपराधिक इतिहास मिला तो इनके खिलाफ विधिसंगत कार्रवाई की जाएगी. वहीं, आरोपित महिलाओं ने बताया कि आरा में हमलोग मैगजीन बेचने आए थे, लेकिन बरसात के कारण सब बर्बाद हो गया. इसलिए सड़क पर उतरकर खाने के लिए पैसे मांग रहे थे.

    यह भी पढ़ें- ‘मैं ज्योति की तरह धोखा नहीं दूंगी, वादा करती हूं..’ तब भी नहीं पिघला पति का दिल, छुड़वा दी पत्नी की पढ़ाई

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments