Monday, September 23, 2024
spot_img
More
    Homeआपका जिलाभोजपुर (आरा)Bhojpur News: विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर आरा में शिविर आयोजित

    Bhojpur News: विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर आरा में शिविर आयोजित

    Bhojpur News: आरा: विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस 28 मई, मंगलवार को है. इसके उपलक्ष्य में राजकीय आवासीय बालिका उच्च विद्यालय, आरा में जिला स्वास्थ्य समिति, भोजपुर, Development Partner पीरामल स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के सामूहिक प्रयास से एक शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बालिकाओं को माहवारी से संबंधित जानकारी दी गई और माहवारी के दौरान होने वाली समस्याओं व इस दौरान स्वच्छता रखने के विषय में चर्चा की गई.

    बालिकाओं को जागरूक करने के लिए माहवारी विषय पर Quiz Competition और Poster Competition का भी आयोजन हुआ. इसमें भाग लेने वाली बालिकाओं को पुरस्कार और सर्टिफिकेट दिया गया. बता दें कि आरा लोकसभा क्षेत्र में 1 जून को मतदान है. इसे लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

    Advertisement

    मौके पर स्वास्थ्य विभाग से जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा संजय कुमार सिन्हा, जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रेम रंजन मोदी, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक विनीत कुमार, पीरामल स्वास्थ्य से District Lead सोमनाथ ओझा, Program Leader हिमांशु शेखर सिंह, Md बेलाल अहमद, स्मृति कुमारी, रिसर्च स्टूडेंट सपना पांडेय, हर्नी सिन्हा, जय, अवनीत, तुषार, राहुल मौजूद थे.

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: राहुल गांधी के बिहार दौरे पर प्रशांत किशोर का तंज, कहा- बिहार में कांग्रेस कहीं नहीं

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments