Agriculture News आरा: भोजपुर जिला के विभिन्न प्रखंडों में पराली जलाने के रोकथाम के लिए कृषि विभाग ने सभी बीएओ, कृषि समन्वयक व कृषि सलाहकार को आदेश पत्र जारी किया है. आदेशित किया गया है कि संबंधित अधिकारी व कर्मी पराली नहीं जलाने के लिए जागरुकता प्रचार वाहन अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कराएं. बताया जाता है कि रबी 2023-24 समाप्ति के बाद भी फसलों के अवशेष को खेतों में जलाने के मामले विभाग को लगातार प्राप्त हो रहे हैं. दोषी किसानों का डीबीटी निबंधन रद्द किया जा रहा है. साथ ही दोषी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई हो रही है. परन्तु इसका रोकथाम नहीं हो पा रहा है.
जागरुकता के उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा पराली नहीं जलाने से संबंधित प्रचार-प्रसार वाहन को जिले के भ्रमण के लिए भेजा जा रहा है. इस प्रचार-प्रसार वाहन पर जगदीशपुर प्रखंड के सहायक तकनीकी प्रबंधक, रामदेव को प्राधिकृत किया गया है. जिनका मोबाइल नंबर 7654587841 है.
जिला कृषि पदाधिकारी शत्रुघ्न साहू ने बताया कि विभाग द्वारा निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने प्रखंड, पंचायतों में प्रचार वाहन को ले जाने में सहयोग करने व प्रचार-प्रसार करने की पूर्ण जिम्मेवारी संबंधित अधिकारियों व कर्मियों की होगी. संबंधित सहायक तकनीकी प्रबंधक से संपर्क कर वाहन को भ्रमण कराना सुनिश्चित करें. इस संबंध में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी जगदीशपुर, पीरो व आरा सदर समेत अन्य को सूचना दी गई है. निर्देश दिया जाता है कि इसकी दैनिक समीक्षा करते हुए कृत कार्यवाही से वरीय अधिकारी को अवगत करेंगे.
यह भी पढ़ें- बखोरापुर में एनडीए कार्यकर्ताओं का सम्मेलन, आरके सिंह की जीत के लिए एकजुटता पर बल