Bhojpur Fire: बड़हरा: बखोरापुर पंचायत के सबलपुर गांव में फूस के 6 झोपड़ी में 30 अप्रैल, मंगलवार को दोपहर अचानक आग लग गई. आग लगने का कारण स्पष्ट पता नहीं चल सका है. दिन के करीब 12:30 बजे मुद्रिका राय के घर से आग की चिंगारी निकली और संतोष राय, सुरेश राय, चंद्रिका राय, उमेश राय व टुनटुन राय के फूस के बने घर में आग बढ़ने लगी.
आग इतनी भयानक थी कि किसी तरह स्थानीय लोगों ने अपने बाल्टी से बुझाने का भरपूर प्रयास किया. आग बुझाने के दौरान तीन पशुओं में दो बकरियों की मौत हो गई और एक पाड़ी झुलस गई. थोड़ी देर बाद फायर ब्रिगेड का वाहन मौके पर पंहुचा. तब तक अगलगी में घर में रखे भूसा समेत अन्य सामान जलकर राख में तब्दील हो चुके थे.

अगलगी की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया रितेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि इस घटना में मुद्रिका राय की दो बकरी की मौत हो गई, जबकि एक पाड़ी झूलसी है. उन्होंने पीड़ित मुद्रिका व चंद्रिका को 5 हजार रुपये तत्काल सहायता दी. साथ ही सरकारी सुविधा दिलाने का भरोसा भी दिया.
यह भी पढ़ें- Bhojpur Crime: 115 लीटर देशी शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार