Monday, September 23, 2024
spot_img
More
    Homeक्राइमBhojpur crime: खवासपुर थाना को मिली बड़ी कामयाबी, पुलिस ने 54 बोतल...

    Bhojpur crime: खवासपुर थाना को मिली बड़ी कामयाबी, पुलिस ने 54 बोतल विदेशी शराब के साथ दो को दबोचा

    Bhojpur crime: भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड अंतर्गत गंगा पार खवासपुर थाना को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 54 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार एक तस्कर उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भेलाई मिल्की गांव निवासी अखिलेश कुमार है. वह तपेश्वर सिंह का पुत्र है. दूसरा तस्कर आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर मोहल्ला निवासी अमरजीत कुमार है. वह अमरेंद्र कुमार का पुत्र है.

    पुलिस को यह सफलता शनिवार को मिली, जब तस्कर बाइक पर शराब लादकर बलिया तहसील के तरफ से आ रहे थे. उतर प्रदेश खवासपुर बॉडर पर प्रशासन के द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. तस्कर गुप्त रास्ते से शनिवार सुबह खवासपुर थाना क्षेत्र में प्रवेश कर गए. इसकी जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष चंदन भगत ने थाना से चार सौ मीटर की दूरी पर भागड़ पुल पर तस्करों की गिरफ्तारी के लिए नाकेबंदी कर दी.

    पुलिस के जाल में फंस चुके तस्करों को लगा कि थाना में पुलिस बल नहीं है. सभी पुलिसवाले बॉडर पर ड्यूटी बजा रहे हैं. हालांकि, पुलिस की रणनीति में तस्कर फंस चुके थे. जैसे ही दोनों बाइक सवार शराब लेकर पक्का पुल के पास पहुचें, पहले से वहां मौजूद एएसआई ऋषिदेव और पीएसआई सुमित कुमार ने उन्हें धर दबोचा. पुलिस ने बाइक पर लदे बैग की जब तलाशी तब उसमें रखे कुल 54 बोतल विदेशी शराब बरामद किए गए.

    Advertisement

    बरामद किए गए विदेशी शराबों में आरएस 750 एमएल के 5 बोतल, 375 एमएल के 17 बोतल, रॉयल चैलेंज 375 एमएल के 9 बोतल, आफ्टर डार्क 375 एमएल के 6 बोतल व 180 एमएल के 6 बोतल, आईबी 180 एमएल के 5 बोतल और 6 पीस 8 पीएम के टेट्रापैक पाए गए. थानाध्यक्ष चंदन भगत ने बताया कि बॉडर एरिया में पुलिस की तैनाती थी. तस्करों ने दूसरे रास्ते का सहारा लिया और खवासपुर क्षेत्र में घूसे. अपराधियों की गुप्त सूचना पर वे पकड़े गए. शराब के साथ बाइक को भी जब्त कर लिया गया है. एफआईआर दर्ज कर दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया है.

    यह भी पढ़ें- Bhojpur Crime: भारी मात्रा में अंग्रेजी व महुआ शराब बरामद, पुलिस ने 12 को गिरफ्तार कर भेजा जेल

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments